पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी का बयान, कहा-PM मोदी और अमित शाह ने देश में असहिष्णुता का माहौल पैदा किया
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर देश में असहिष्णुता का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है. पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शौरी ने कहा कि 'मोदी और शाह ने देश में असहिष्णुता का माहौल पैदा किया है
जयपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर देश में असहिष्णुता का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है. पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शौरी ने कहा कि 'मोदी और शाह ने देश में असहिष्णुता का माहौल पैदा किया है. मीडिया को इसके परिणामों के बारे में सोचना चाहिए और खुलकर इस बारे में बोलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब ऐसे नेता इस तरह का माहौल पैदा करते है तो स्थानीय तत्व मीडिया को नहीं बोलने जैसे कृत्य का अनुसरण करते है, और मीडिया को उन्हें उजागर करना चाहिए. यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा नोटबंदी ‘आत्मघाती हमला’ था जनता पूरा सच जानकर रहेगी
पूर्व मंत्री ने कहा कि इंटरनेट के जमाने में पत्रकारों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास करके सच्चाई को सामने लाना चाहिए और न केवल जनता की आवाज उठानी चाहिए बल्कि मीडिया के लोगों की आवाज भी उठानी चाहिए.