Cyrus Mistry Dies: नहीं रहें Tata Sons के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री, सड़क हादसे में गवांई जान
साइरस मिस्त्री एक खरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वाले देश के जानेमाने व्यापारी और उद्योगपति थे. वे टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा के रिश्तेदार भी हैं.
Cyrus Mistry Dies in Road Accident: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन(Former Tata Sons chairman) साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया है. मुंबई से सटे पालघर में एक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री की मौत हो गई है. साइरस मिस्त्री की कार रोड के डिवाइडर से टकरा गई. यह दुर्घटना पालघर के चोराटी इलाके में हुई है.
साइरस मिस्त्री एक खरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वाले देश के जानेमाने व्यापारी और उद्योगपति थे. वे टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा के रिश्तेदार भी हैं. उनकी एक बहन की शादी रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा से हुई थी.
मिस्त्री ने अपने परिवार का कंस्ट्रक्शन कंपनी शापूरजी पल्लोनजी एंड को. लिमिटेड में डायरेक्टर के रूप में 1991 में ज्वाइन किया था.
Former chairman of Tata Sons Cyrus Mistry killed in road accident near Mumbai
मिस्त्री ने टाटा संस के बोर्ड को 1 सितम्बर 2006 को ज्वाइन किया. जब उनके पिता ने रिटायरमेंट लिया. वे टाटा एलेक्ससी लिमिटेड में 24 सितम्बर 1990 से लेकर 26 अक्टूबर 2009 तक काम किया और टाटा पावर को लिमिटेड में 18 सितम्बर 2006 तक डायरेक्टर के रूप में काम किया.
साल 2013 उन्हें टाटा समूह का चेयरमैन बनाया गया और साथ ही वे टाटा समूह की टाटा इंन्डस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा पावर, टाटा टेलीसर्विसेस, इंडियन होटल्स, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज और टाटा केमिकल्स के चेयरमैन पद पर बने हुए थे.
24 अक्टूबर 2016 में टाटा समूह के बोर्ड मेंबर्स ने साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटा दिया और उनके बाद फिर से एक बार टाटा समूह के बोर्ड मेंबर्स ने रतन टाटा को दुबारा चेयरमैन बनाया गया.