BREAKING: शरद पवार के बाद राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का पाली में एक्सीडेंट, हादसे में 4 से ज्यादा पुलिस वाले जख्मी; VIDEO
महाराष्ट्र के बीड में शरद पवार के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का पाली में एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में चार से पांच जवानों को चोटें आई है. राहत वाली बात है कि पूर्व सीएम को चोटें नहीं आई हैं
Vasundhara Raje Convey Accident: महाराष्ट्र के बीड में शरद पवार के काफिले के बाद अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का पाली में एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में चार से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. राहत की बात यह रही कि वसुंधरा राजे को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गईं. हादसे केबाद वसुंधरा राजे ने अपनी गाड़ी रोककर उन घायल पुलिस के जवानों का हालचाल जाना. जिसका वीडियो वायरल हुआ है .
जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे राजस्थान सरकार में मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त कर उनके गांव मुंडारा से जोधपुर लौट रहीं थी. इसी बीच कुछ बच्चों को बचाने के चक्कर में काफिले की गाड़ियों में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे यह हादसा हो गया. यह भी पढ़े: VIDEO: महाराष्ट्र के बीड में एंबुलेंस से टकराई एनसीपी-SP प्रमुख शरद पवार के काफिले की कार, बाल-बाल बचे
यह भी पढ़े:
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी:
जानें घायल पुलिस वालों के नाम
घायल पुलिस वालों में रूपाराम, भाग चंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र के नाम बताए जा रहे हैं. यह घटना पाली जिले के बाली की है.
पुलिस वालों को इलाज के लिए बाली अस्पताल भेजा गया
हादसे के बाद पुलिस वालों को राजकीय चिकित्सालय बाली अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है. फिलहाल सभी पुलिस वाले खतरे से बाहर हैं.
बीड में शरद पवार के काफिले का एक्सीडेंट
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के बीड जिले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के काफिले का उस समय एक्सीडेंट हो गया. जब वे शनिवार को बीड के केज तालुका के मसाजोग गांव के दौरे पर थे. इस बीच शरद पवार परभणी में मृतक सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात करने के लिए रवाना हुए, तभी रास्ते में काफिले में शामिल एंबुलेंस ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. जिससे काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं.