पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने बुधवार को खुद और पत्नी चेन्नम्मा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी.

एच डी देवगौड़ा (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 31 मार्च : पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने बुधवार को खुद और पत्नी चेन्नम्मा के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की जानकारी दी. जद (एस) के दिग्गज नेता ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मेरी पत्नी चेन्नम्मा और मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. परिवार के अन्य सदस्य और हम पृथक-वास में रह रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं,पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं . मेरा पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभेच्छुओं से आग्रह है कि घबराएं नहीं.'' यह भी पढ़ें : इटली के पीएम ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक ली

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

Share Now

\