Manmohan Singh Admitted: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह AIIMS दिल्ली में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें एम्स के आपातकालीन विभाग में लाया गया.

Manmohan Singh | Wikimedia Commons

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें एम्स के आपातकालीन विभाग में लाया गया. डॉ. मनमोहन सिंह की उम्र 91 वर्ष है, और हाल के वर्षों में उनकी सेहत को लेकर कई बार खबरें आई हैं. पिछली बार भी उन्हें स्वास्थ्य कारणों से एम्स में भर्ती किया गया था.

डॉ. मनमोहन सिंह भारत के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वे अपने कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने और सुधारात्मक नीतियों के लिए जाने जाते हैं. उनकी विद्वता और सादगी ने उन्हें एक अलग पहचान दी है.

10 साल प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के प्रधानमंत्री थे. उन्होंने 1991-96 के दौरान पी वी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में भी काम किया. मनमोहन सिंह का जन्म 1932 में उस क्षेत्र में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है.

Share Now

\