जनता दल सेक्यूलर (JDS) के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (H. D. Deve Gowda) अपने खिलाफ वंशवादी राजनीति करने का आरोप लगने पर बुधवार को एक कार्यक्रम में रो पड़े. एच डी देवगौड़ा को मंच पर रोता देख उनके साथ ही बड़े बेटे एच डी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना भी रो पड़े. इसी दौरान एचडी देवगौड़ा ने अपने दोनों पोतों निखिल कुमारस्वामी को मांड्या और प्रज्वल को हासन सीट से मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. अपने दोनों पोतों को सियासी मैदान में उतारने के बाद उनपर वंशवाद आरोप लग रहा है.
वंशवाद के आरोप के एच डी देवगौड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि एच डी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना को चुनाव में उतारने का फैसला पार्टी का था. वहीं मैनें खुद इस बात की घोषणा नहीं की थी. लेकीन उसके बाद भी मुझपर आरोप लगने लगें.
If "CRYING" was an art Sri. @H_D_Devegowda & his family would hold the record for mastering the "Art Of Crying" to constantly fool people for decades.
Matter of the fact is
Before elections Deve Gowda & his family cries.
After elections people who vote this family cries. pic.twitter.com/7J8RcqYUO3
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) March 13, 2019
वहीं, बीजेपी ने देवेगौड़ा के भावुक होने पर निशाना साधते हुए एक तरह का ड्रामा करार दिया. बीजेपी ने उनका वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, 2019 के चुनावों के लिए पहला ड्रामा शुरू कहा.
यह भी पढ़ें:- पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा का बड़ा बयान, कहा- मैं भी ‘‘एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’’ हूं
#WATCH Former PM&JD(S) leader HD Deve Gowda gets emotional as he announces that his grandson Prajwal Revanna will be JD(S) candidate from Hassan constituency; says, "With your blessings&blessings of Channakeshava God, I've chosen Prajwal Revanna from Hassan." #Karnataka (13.03) pic.twitter.com/gCE0ZN1yK2
— ANI (@ANI) March 14, 2019
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17, कांग्रेस 9 और जेडीएस 2 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. लेकिन पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद रिक्त बेल्लारी सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट को गंवा दिया. इस तरह मौजूदा समय में बीजेपी के पास 16 और कांग्रेस के पास 10 सीटें हैं.