NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का मुंबई से चेन्नई ट्रांसफर, DGTS भेजे गए, आर्यन खान मामले की कर चुके हैं जांच
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच करने वाले मुंबई के पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बड़ा झटका लगा है. उनका तबादला मुंबई से करके डीजीटीएस चेन्नई भेज दिया गया है
Sameer Wankhede Transferred: आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच करने वाले मुंबई के पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Former Mumbai NCB Zonal director Sameer Wankhede) को बड़ा झटका लगा है. उनका तबादला मुंबई से करके डीजीटीएस चेन्नई भेज दिया गया है. क्योंकि बीते हफ्ते एनसीबी के चार्जशीट में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में क्लीन चीट दे दी गई हैं. इसके बाद समीर वानखेड़े को लेकर एनसीबी पर सवाल उठने लगे.
बता दें कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान को क्लीन चीट मिलने के बाद केंद्र सरकार की भी किरकिरी होने लगी थी. क्योंकि विरोधी पार्टियों में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के नेताओं के साथ ही महाराष्ट्र के मंत्री भी केंद्र के साथ ही बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधना शुरू कर दिए है. वहीं आर्यन खान को ड्रग्स मामले के क्लीन चिट मिलने के बाद समीर वानखेड़े की किरकरी और बढ़ने के साथ ही उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. हालांकि अभी समीर वानखेड़े के खिलाफ अभी जांच शुरू होना बाकी है. यह भी पढ़े: Mumbai: समीर वानखेड़े का तबादला, DGTS चेन्नई भेजे गए, आर्यन खान मामले की कर चुके हैं जांच
समीर वानखेड़े का मुंबई से ट्रांसफर:
गौरतलब हो को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत छह मुख्य आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ रखने के आरोप वापस ले लिए. दरअसल एनसीबी ने शुक्रवार को आर्यन खान को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी है.
एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था. आर्यन खान के अलावा अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल के खिलाफ सबूतों के अभाव में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है. (इनपुट भाषा के साथ)