Siddaramaiah Health Update: कोरोना पॉजिटिव कर्नाटक के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया की हालत स्थिर, अस्पताल के डॉक्टरों ने सुधार की भी बात कही
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. उनके स्वास्थ को लेकर खबर है कि उनकी हालत स्थिर है. बेंगलुरू मणिपाल अस्पताल के अनुसार उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार मोनिटर की जा रही है.
बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरू के मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. उनके स्वास्थ को लेकर खबर है कि उनकी हालत स्थिर है. बेंगलुरू मणिपाल अस्पताल के अनुसार उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार मोनिटर की जा रही है. अस्पताल की तरफ से उनके स्वास्थ्य में सुधार की भी बात कही गई हैं.
वहीं इसके पहले 4 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिद्धारमैया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी गई. उनकी तरफ से लिखा गया कि 'मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गया हूं. लोगों से मेरा अनुरोध है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह सिम्टम्स देखें और खुद को क्वारनटीन कर लें. यह भी पढ़े: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती
बता दें कि कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया से पहले 2 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भी मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर उनका इलाज चल रहा है. येदियुरप्पा को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के दो दिन बाद उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें भी मणिपाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पिता के साथ बेटी का भी इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है.