नई दिल्ली: तेज तरार ऑफिसरों में गिनी जाने वाली पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी (Former IAS Officer Aparajita Sarangi) ने नौकरी से वीआरएस लेने के बाद उन्होंने आज उन्होंने भारतीय जतना पार्टी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गईं. सारंगी के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव उन्हें पार्टी भुवनेश्वर से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है.
पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी इस खास मौके पर राजनीति में शामिल होने के फैसले पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह लोगों का बड़े पैमाने पर सेवा करना चाहती हैं. इसलिए राजनीति में आई है. क्योंकि राजनीति ही एकमात्र ऐसी जगह है. जहां पर आने के बाद आप सभी लोगों की सेवा कर सकतें हैं. यह भी पढ़े: कांग्रेस के पूर्व विधायक शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला बीजेपी में शामिल
I want to work for people on a very large scale. Politics is the only platform which provides this kind of opportunity. I strongly feel that getting into politics will provide me with a bigger platform & I'll be able to work with people of Odisha much better: Aparajita Sarangi pic.twitter.com/hpt4B7Q2o3
— ANI (@ANI) November 27, 2018
बता दें कि अपराजिता ओड़िशा कैडर के 1994-बैच की आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) रहीं है. इस साल सितंबर में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था. उनके आवेदन को 16 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा VRS मिलने के बाद आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई. ज्ञात हो कि अपराजिता सारंगी ओडिशा में अपने कार्यकाल के दौरान, स्कूल और जन शिक्षा विभाग के सचिव और भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त पद पर रहा चुकी है.