पूर्व सीएम अजीत जोगी का निधन: पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू समेत कई नेताओं ने जताया शोक

पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन पर पीएम मोदी उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया आदि नेताओं ने शोक जताया हैं.

अजीत जोगी (Photo Credits: Facebook)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी  (Ajit Jogi) का शुक्रवार को निधन हो गया. वह लगभग 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने शुक्रवार को यहां बताया कि 74 वर्षीय जोगी ने आज दोपहर बाद 3.30 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शोक व्यक्त किया है. वहीं अजीत जोगी के निधन पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने भी शोक जताया है.

पूर्व सीएम जोगी के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा श्री अजीत जोगी जी को जनसेवा का शौक था. इस जुनून ने उन्हें नौकरशाह और एक राजनीतिक नेता के रूप में कड़ी मेहनत की. वह गरीबों, विशेषकर आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहे. उनके निधन से दुखी. उनके परिवार के प्रति संवेदना. यह भी पढ़े: Ajit Jogi Dies at 74: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी का हुआ निधन, रायपुर के हॉस्पिटल में थे भर्ती

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया. नायडू ने अपना शोक संदेश ट्वीट किया है, ‘‘छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद अजीत जोगी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ. मेरी संवेदनायें शोकाकुल परिजनों और सहयोगियों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. ओम शांति!’’

वहीं अजीत जोगी के निधन के बाद परिवार वालों ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह नौ बजे रायपुर स्थित उनके निवास स्थान सागौन बंगले से बिलासपुर के निवास स्थान मारवाही सदन ले जाया जाएगा. यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद बिलासपुर जिले के ही कोटा, रतनपुर होते हुए उन्हें उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. (इनपुट भाषा)

Share Now

\