हैदराबाद: आंध प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा स्पीकर और टीडीपी के वरिष्ठ नेता कोदेला शिव प्रसाद राव ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)न के पूर्व विधानसभा स्पीकर और टीडीपी के वरिष्ठ नेता कोडेला शिव प्रसाद राव (Kodela Siva Prasada Rao) ने अपने घर आत्महत्या कर ली. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कोदेला शिव ने हैदराबाद स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या हर ली. बताया जा रहा है कि उन्होंने पहले अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस बीच उनके घर वाले उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां उनका निधन हो गया है. उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोडेला शिव प्रसाद सुबह नाश्ते के बाद अपने कमरे में गए. जब काफी समय बाद वे वापिस नहीं आए तो उनके घर वाले उन्हें देखने पहुंचे. जहां घर वालों ने उन्हें फंदे पर लटका पाया. जिसके बाद उनके घर वाले तुरंत उन्हें अस्पताल के गए, जहां उनकी मौत हो गई.
कोडेला शिव प्रसाद राव ने की आत्महत्या-
कोडेला छह बार के सांसद रह चुके हैं और विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश विधानसभा के पहला स्पीकर नियुक्त किया गया था. कोडेला 1985 में पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर की कैबिनेट में गृह मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें चंद्रबाबू नायडू कैबिनेट में मंत्रालय दिया गया था.
शिवा प्रसाद पर वाईएसआर कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जगनमोहन रेड्डी की सरकार बनने के बाद कोडेला के बेटे और बेटी के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हो चुके हैं. विधानसभा स्पीकर रहते हुए कोडेला पर असेंबली की टेबल-कुर्सियां बेटे के शोरूम पहुंचाने तक के आरोप लगे हैं.