Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर के मामले को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से भी जवाब दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सीमा हैदर मामले की जांच चल रही है.
पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर पिछले कई दिनो से चर्चा में है. सीमा का दावा है कि पबजी गेम के जरिए सचिन नाम के युवक से हुई दोस्ती और फिर प्यार के चक्कर में वो ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. अब इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से भी जवाब दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सीमा हैदर मामले की जांच चल रही है. विवरण उपलब्ध होने के बाद मामले पर कोई और जानकारी दी जाएगी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला से संबंधित मामले पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है. अगर कोई जानकारी आएगी तो हम आपको बताएंगे. Sachin-Seema Love Story: सीमा हैदर की बढ़ सकती है मुश्किलें, UP पुलिस ने 5 पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला पासपोर्ट बरामद किया
उन्होंने साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान - क्या पाकिस्तान ने सीमा हैदर के लिए राजनयिक पहुंच की मांग की है? - सवाल के जवाब में अपनी बातें रखीं. उन्होंने आगे कहा कि महिला को अदालत में पेश किया गया और अब वह जमानत पर बाहर है.
बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने खुलासा किया कि वह और उसका भारतीय साथी सचिन मीना फर्जी नामों से मार्च 2023 में लगभग एक सप्ताह तक नेपाल के एक होटल में ठहरे थे.