संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में फिर पाकिस्तान को लताड़ सकती हैं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज
अमेरिका के न्यूयॉर्क में सार्क देशो के बैठक के दौरान शनिवार यानी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भाग लेने वाली है. इस बैठक के बारे में कहा जा रहा है कि वे अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान के आंतकी गतविधियों को लेकर जमकर निशाना साध सकती है.
नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयॉर्क में सार्क देशो के बैठक के दौरान शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भाग लेने वाली है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान के आंतकी गतविधियों को लेकर जमकर निशाना साध सकती हैं. सुषमा स्वराज के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि बैठक के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी से मुलाकात नहीं करेगी.
बता दें कि बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के नेता संबोधित करने वाले है. अमेरिका के समय के मुताबिक सुबह के सत्र में ही दोनों देशों की तरह से संप्रतिद्वंद्वी मुल्कों का संबोधन होगा. सूत्रों की माने तो विदेश मंत्री सुषम स्वराज अपने संबोधन में सीमा पार पाकिस्तान के आतंकी गतविधियों को लेकर निशाना साध सकती है. बताना चाहेंगे कि पिछले संयुक्त राष्ट्र के बैठक के दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत देश ने IIT, IIM, AIIMS बनाए है . लेकिन पड़ोसी मुल्क ने क्या बनाया है. उसने तो सिर्फ लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क को बनाया. यह भी पढ़े: अफगानिस्तान ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा- तालिबान का समर्थन कर रहा है इस्लामाबाद
गौरतलब हो कि दोनों देशो के बीच बातचीत शुरू करने को लेकर पिछले दिनों पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेशकश की गई थी. इसके बाद दोनों देशो के विदेश मंत्री का महासभा में के सत्र में मिलने को लेकर कार्यक्रम तय हुआ था. लेकिन पाकिस्तान सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में 3 पुलिसकर्मियों की निर्मम तरीके से हत्या और इसके बाद इस्लामाबाद द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का 'महिमामंडन' करने वाली डाक टिकटें जारी करने के बाद भारत ने पाकिस्तान के इस रवैये से नाराज होकर दोनों देशों के बीच होने वाले मुलाकात को रद्द कर दी थी.