नाबालिग की जबरन हो रही शादी रुकवाई गयी

झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के दुंदुआ गांव में रविवार को अधिकारियों ने 15 साल की नाबालिग की जबरन हो रही शादी को मंडप में पहुंच कर रुकवा दिया . पुलिस ने इसकी जानकारी दी .

नाबालिग की जबरन हो रही शादी रुकवाई गयी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चतरा, 1 दिसम्बर : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के दुंदुआ गांव में रविवार को अधिकारियों ने 15 साल की नाबालिग की जबरन हो रही शादी को मंडप में पहुंच कर रुकवा दिया . पुलिस ने इसकी जानकारी दी .

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विवाह रूकने के बाद किशोरी के परिजनों ने अपने घर में रखने से इंकार कर दिया जिसके बाद उसे चाइल्ड लाइन सेंटर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा MSP पर धान खरीदी का महा अभियान, बघेल सरकार ने तैयारियां की पूरी.

सूत्रों ने बताया कि सिमरिया थाना क्षेत्र के दुंदुआ गांव में इस 15 वर्षीया नाबालिग की उसके परिजन जबरन शादी कर रहे थे जिसकी सूचना शादी के दौरान ही किसी ने चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों को दे दी . इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला चाइल्ड लाइन के लोग पुलिस के साथ गांव में पहुंचे और उन्होंने इस अवैध शादी को रुकवा दिया.

इससे नाराज परिजनों ने अधिकारियों और पुलिस की इस कार्रवाई पर एतराज करते हुए लड़की को पहले तो बालिग बताया लेकिन जब उसके कागजों की जांच हुई तो पता चला कि वह सिर्फ 15 वर्ष की है . पुलिस ने बताया कि परिजनों को शादी रोकनी पड़ी तो उन्होंने उसे अपने साथ रखने से ही इनकार कर दिया.

यह भी पढ़े : Farmers Protest: किसानों के उग्र आंदोलन के सामने मोदी सरकार पड़ी नरम, आज करेंगी उनसे बातचीत.

चतरा चाइल्ड लाइन सेंटर के टीम लीडर फिल्मन बाखला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची को चतरा चाइल्ड लाइन केन्द्र पर रखा गया है जहां से उसे बाल कल्याण समिति को सौंपने की व्यवस्था की जा रही है.

इस बीच पुलिस ने बताया कि बरामद नाबालिग ने स्वीकार किया है कि उसकी शादी घर वाले उसकी इच्छा के विपरीत जबरन कर रहे थे.


संबंधित खबरें

Aligarh Gas Leak: यूपी के अलीगढ़ में मीट फैक्ट्री में गैस रिसाव, चार महिला सहित पांच लोग हुए बेहोश; देखें वीडियो

Jharkhand Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता रहे मौजूद

Jharkhand Election Exit Poll 2024: झारखंड में 4 एजेंसियों के एग्जिट पोल में BJP-NDA की सरकार, दो ने इंडिया गठबंधन को बताया फायदा

Jharkhand Election Exit Poll 2024: झारखंड में BJP को बड़ा झटका, P-MARQ के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन की सरकार

\