Forbes Rich List 2019: मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल बने सबसे अमीर भारतीय, जानें उनकी प्रॉपर्टी और लिस्ट के बाकी नाम
मुकेश अंबानी (Photo Credits: Wikimedia Common)

सिंगापुर: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने फोर्ब्स की वर्ष 2019 (Forbes India Rich List 2019) के सबसे अमीर भारतीयों की सूची में लगातार 12वें साल शीर्ष स्थान हासिल किया है. अमेरिकी बिजनेस मैगजीन के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति इस साल 51.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है. दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज की तीन साल पुरानी दूरसंचार कंपनी जियो (Jio) ने 4.1 बिलियन डॉलर का मुनाफा किया है. जिस वजह से मुकेश अंबानी सूची में सबसे ऊपर बने हुए है.

देश की अर्थव्यवस्था के लिए साल 2019 काफी चुनौतीपूर्ण रहा. धीमी अर्थव्यवस्था का प्रभाव अमीर भारतीयों की सूची पर भी दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि टाइकून की संपत्ति एक साल पहले की तुलना में 8 प्रतिशत से कम होकर करीब 452 बिलियन डॉलर हो गई है. हालांकि अडानी ग्रुप के फाउंडर फाउंडर गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाते हुए सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि एशिया के सबसे अमीर बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन उदय कोटक ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है.

भारत के टॉप 10 अमीर-

  1. मुकेश अंबानी: 51.4 बिलियन डॉलर
  2. गौतम अडानी: 15.7 बिलयन डॉलर
  3. हिन्दुजा ब्रदर्स: 15.6 बिलियन डॉलर
  4. पलोनजी मिस्त्री: 15 बिलियन डॉलर
  5. उदय कोटक: 14.8 बिलियन डॉलर
  6. शिव नाडर: 14.4 बिलियन डॉलर
  7. राधाकृष्णन दमानी: 14.3 बिलियन डॉलर
  8. गोदरेज फैमिली: 12 बिलियन डॉलर
  9. लक्ष्मी मित्तल: 10.5 बिलियन डॉलर
  10. कुमार बिरला: 9.6 बिलियन डॉलर

इस वर्ष की सूची में छह नए उद्योगपतियों ने जगह बनाई है. इसमें सिंह परिवार 41वें नंबर पर है जिनकी संपत्ति 3.18 बिलियन डॉलर है. 72वें नंबर पर बायजू रविन्द्रन 1.91 बिलियन डॉलर के साथ मौजूद है. इसके बाद महेंद्र प्रसाद 1.77 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 81वें नंबर पर है. जबकि हल्दीराम स्नैक्स के मनोहर लाल और मधुसूदन अग्रवाल 86वें स्थान पर 1.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ मौजूद है. वहीं राजेश मेहरा और संदीप इंजीनियर क्रमशः 1.5 बिलियन डॉलर के साथ 95वें नंबर और 1.45 बिलियन डॉलर के साथ 98वें पर है. उल्लेखनीय है कि फोर्ब्स की पूरी सूची www.forbes.com/india और www.forbesindia.com पर मौजूद है.