Forbes India Top-10 Richest: गौतम अडानी बने भारत के सबसे अमीर, Paytm के विजय शेखर टॉप 100 से बाहर

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति करीब दोगुना बढ़कर 150 अरब डॉलर हो गई है. वहीं साल 2013 से देश के सबसे अमीर शख्स के पद पर रहने वाले मुकेश अंबानी साल 2022 में 88 अरब डॉलर की दौलत के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

गौतम अडानी, (Photo Credits: Twitter)

Forbes list of rich Indians: फोर्ब्स की अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी हो गई है, जिसके मुताबिक गौतम अडानी (Gautam Adani) ने भारत के सबसे अमीर शख्स का ताज हासिल कर लिया है. उन्होने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की जगह हासिल की है. वहीं नाएका की प्रमुख फाल्गुनी नायर (Falguni Nair) ने पहली बार लिस्ट में जगह बनाई है. वहीं दूसरी तरफ स्टॉक के क्रैश हो जाने की वजह से पेटीएम के विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) भारत के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट (Indian Top 100 Richest List) से बाहर हो गए हैं. Fake Gift Offers During Diwali: चीनी कंपनी दिवाली के दौरान भारतीयों को चुना लगाने की बना रही है योजना, डेटा चोरी के लिए सोशल मीडिया पर आ सकती है फेक लिंक्स, 

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति करीब दोगुना बढ़कर 150 अरब डॉलर हो गई है. वहीं साल 2013 से देश के सबसे अमीर शख्स के पद पर रहने वाले मुकेश अंबानी साल 2022 में 88 अरब डॉलर की दौलत के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. पिछले साल उनकी कुल संपत्ति 92.7 अरब डॉलर थी.

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक देश के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर के करीब है और इसमें पिछले साल के मुकाबले 25 अरब डॉलर की बढ़त रही है.

Top-10

लिस्ट में तीसरे स्थान पर 27.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ राधाकृष्ण दमानी और उनका परिवार, 21.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ साइरस पूनावाला चौथे स्थान पर, 21.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शिव नादर पांचवे स्थान पर, 16.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल और उनका परिवार छठे स्थान पर, 15.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दिलीप सांघवी और उनका परिवार सातवें स्थान पर, 15.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हिंदुजा बंधु आठवें स्थान पर, कुमार बिरला 15 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर और 14 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बजाज परिवार दसवें स्थान पर है.

 

 

Share Now

\