Google Maps ने फिर दिया धोखा, रात भर घने जंगल में फंसा रहा बिहार का परिवार

आज के दौर में जब हम हर जगह जाने के लिए Google Maps का सहारा लेते हैं, यह कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन सकता है. कुछ दिन पहले अधूरे पुल से कार गिरने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी.

Representational Image | Pixabay

नई दिल्ली: आज के दौर में जब हम हर जगह जाने के लिए Google Maps का सहारा लेते हैं, यह कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन सकता है. कुछ दिन पहले अधूरे पुल से कार गिरने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी. एक बार फिर गूगल मैप परेशानी की वजह बन गया. बिहार का एक परिवार उज्जैन से गोवा जाते समय शिरोली के घने जंगल में फंस गया. बिहार के राजदास रंजीतदास और उनके परिवार के चार सदस्य (दो पुरुष और दो महिलाएं) उज्जैन से गोवा की ओर यात्रा कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने Google Maps की मदद से रास्ता तय किया. लेकिन, तकनीकी खामी के कारण, मैप ने उन्हें शिरोली के जंगल के अंदर एक सुनसान और गलत रास्ते पर पहुंचा दिया.

गूगल मैप ने फिर दिया धोखा! बरेली में गलत रास्ता बताने पर नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे 3 लोग (Watch Video)

रास्ते में न तो कोई बस्ती थी और न ही मोबाइल नेटवर्क. स्थिति इतनी खराब हो गई कि परिवार को पूरी रात अपनी गाड़ी में बितानी पड़ी. घबराहट और असहाय स्थिति में, उन्होंने गुरुवार सुबह जैसे-तैसे नेटवर्क मिलने पर आपातकालीन सेवा नंबर 112 पर संपर्क किया.

परिवार की कॉल मिलने पर, खानापुर पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उनकी मदद की. सहायक उप-निरीक्षक केआई बदिगर और अधिकारी जयराम हनमनावर ने परिवार की लोकेशन ट्रैक की और 31 किलोमीटर घने जंगल में सफर करके उनके पास पहुंचे.

पुलिस ने परिवार को न केवल सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि उन्हें भोजन और पानी भी उपलब्ध कराया. इसके बाद, उन्हें सही रास्ते पर चलने में मदद की ताकि वे सुरक्षित रूप से गोवा पहुंच सकें.

खानापुर पुलिस के अनुसार, शिरोली का जंगल ऐसा इलाका है, जहां Google Maps अक्सर गलत दिशा-निर्देश देता है. यह पहली बार नहीं है कि ऐसा हुआ है. कई यात्री जंगल के अंदर गलत रास्तों पर भटक चुके हैं, खासकर उन जगहों पर जहां नेटवर्क और संकेत सीमित होते हैं.

Share Now

\