उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश से कई जिलों में भरा पानी, नौ लोगों की गई जान, आम जन-जीवन अस्त व्यस्त

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के अलग अलग जिलों में नौ लोगों ने जान गंवायी है. भारी बारिश के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया.

बाढ़ के पानी से भरा शहर, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के अलग अलग जिलों में नौ लोगों ने जान गंवायी है. भारी बारिश के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया.

लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें. अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने संबद्ध अधिकारियों से कहा है कि वे बारिश से प्रभावित क्षेत्रों और बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे इलाकों का दौरा करें.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में लुढ़का तापमान, राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार चार लाख रूपये की आर्थिक मदद सुनिश्चित करें. साथ ही घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करें. अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए हादसों में नौ लोगों ने जान गंवायी है. चंदौली में तीन, अमेठी और भदोही में दो दो तथा अयोध्या एवं वाराणसी में एक-एक व्यक्ति की मौत बारिश के कारण हुई.

योगी ने यह निर्देश भी दिया कि जहां पर भी जलभराव है, उसे दुरूस्त करने के तत्काल उपाय किये जाएं. अमेठी से मिली खबर के मुताबिक, पीपरपुर थानाक्षेत्र में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दंपति की मौत हो गयी. अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने बताया कि बीती रात जिले के थाना क्षेत्र पीपरपुर के गांव छीड़ा ब्लाक भादर में बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरने से धर्मराज वर्मा (35) और उनकी पत्नी गुड्डा देवी (40) की मलबे में दब कर मौत हो गयी.

अमेठी में ही थाना कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर गांव में भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति मौत हो गयी. प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर यादव ने बताया कि शुक्रवार को सुबह जगतपुर गांव में भारी बारिश के चलते घर की छत गिरने से राम अंजोर यादव की मौत हो गयी.

बाराबंकी से मिली खबर के मुताबिक, जिले में दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि थाना सुबेहा क्षेत्र के वदीपुर मजरे इस्माइलपुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से उमेर की दबकर मौत हो गयी. जैदपुर थाना क्षेत्र के परसोला गांव में मकान की छत गिरने से बृजरानी की मलबे में दबकर मौत हो गयी.

राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखने के आदेश दिये हैं. भारी बारिश के कारण लखनऊ में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आम जनजीवन पटरी से उतर गया. पुराने लखनऊ के अधिकतर इलाकों में जलभराव हो गया. राजधानी के हजरतगंज, साउथ सिटी, आलमबाग, इको गार्डन, चौक, इंदिरा नगर, गोमती नगर, विकास नगर, अमीनाबाद, कैसरबाग, गोलागंज, राजाजीपुरम, जानकीपुरम, हुसैनगंज, चारबाग रेलवे स्टेशन, मवैया, ऐशबाग, ठाकुरगंज, निशातगंज, अलीगंज, तेलीबाग, आशियाना सहित विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया.

Share Now

\