Delhi Rain Video: भारी बारिश से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, सड़क पर पानी में तैरती नजर आई कारें, देखें वीडियो

शुक्रवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है और पूरा शहर जलमग्न हो गया है. इस मौसम की पहली ज़ोरदार बारिश के बाद, मिंटो रोड एक बार फिर से जलमग्न हो गया और एक कार इसमें डूब गई. मिंटो पुल के नीचे पानी में यह काली कार तैरती हुई नज़र आ रही है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद हर जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. सड़कें जलमग्न होने के कारण कई गाड़ियाँ थम गई हैं. इससे कई जगह पर ट्रैफ़िक जाम लग गया है.

ज़ोरदार बारिश के कारण, ITO पुल के नीचे भी पानी भर गया, जिसके बाद कई गाड़ियाँ U-टर्न लेने लगीं. इससे वहां ट्रैफ़िक जाम लग गया और कई गाड़ियाँ बारिश में खड़ी नज़र आईं. दिल्ली के मंडावली में सड़कों पर जलभराव के कारण एक बस थम गई.

इसी बीच, दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने जलभराव को लेकर एक एलर्ट भी जारी किया है. आज़ाद मार्केट अंडरपास में जलभराव के कारण, वीर बंदा बैरागी मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर ट्रैफ़िक प्रभावित हुआ है.

बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को अपनी यात्राओं में सावधानी बरतनी चाहिए और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहना चाहिए.