West Bengal Goods Train Derailed: पश्चिम बंगाल के न्यू मयनागुरी स्टेशन के पास हादसा, मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों के आवाजाही पर असर!
देश में पिछले कुछ दिन से लगातार मालगाड़ियां डेरेल हो रही है. एक बार फिर से एक मालगाड़ी डिरेल हुई हैं. डिरेल होने वाली मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के अलिपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुरी स्टेशन के पास हुई हैं.
West Bengal Goods Train Derailed: देश में पिछले कुछ दिन से लगातार मालगाड़ियां डिरेल हो रही है. एक बार फिर से एक मालगाड़ी डिरेल हुई हैं. डिरेल होने वाली मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के अलिपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुरी स्टेशन के पास हुई हैं. यहां एक खाली मालगाड़ी कहीं उन डब्बों को लेकर जा रही थी. इस बीच मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए.
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ज़ोन के CPRO ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन डिरेल की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर रेलवे के आधिकारी पहुंच गए हैं. ट्रैक को सुचारू रूप से चलाने में करने की कोशिश की जा रही है. ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है और परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है. यह भी पढ़े: West Bengal Goods Train Derailed: पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा, रंगपानी में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल सेवा बाधित- VIDEO
पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतारे:
पिछले महीने भी मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे:
वहीं इससे पहले पिछले महीने पश्चिम बंगाल में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. हादसा मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर में कुमेदरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ. यहां मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी एनजीपी से कटिहार जा रही थी.
जून महीने में भी पश्चिम बंगाल में हुआ ट्रेन हादसा:
बताना चाहेंगे कि इससे पहले जून महीने में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में पांच लोगों की जा गई थी. दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.