West Bengal Goods Train Derailed: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रंगापानी में रेल हादसा हुआ है. यहां एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है. जिससे इस रूट पर आने- जाने वाली रेल सेवा बाधित हो गई हो गई. ताजा जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी को दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं. राहत वाली बात है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मालगाड़ी पटरी से उतरी हुई है. वहीं इससे पहले इसी रूट पर इसी महीने 17 जून को कंचनजंघा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी टकरा गई थी. जिस हादसे में 9 लोगों की जान गई थी. यह भी पढ़े: Goods Train Derailed in Alwar: अलवर में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरें, ट्रनों की आवाजाही बाधित, देखें वीडियो
पश्चिम बंगाल में पटरी से उतरी मालगाड़ी:
Goods Train Derails in Rangapani, West Bengal**: Two coaches derailed in Darjeeling district, no injuries reported. Last month, on June 17, a goods train collided with Kanchenjuna Express, resulting in 9 fatalities. #IndianRailways #Derail #TrainAccident #NewsAlert pic.twitter.com/sT3iqRceXi
— Tirthankar Das (@tirthajourno) July 31, 2024
मौके पर रेल से जुड़े अधिकारी मौजूद:
हादसे के बाद मौके पर रेल से जुड़े अधिकारी मौजूद है और कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द मालगाड़ी को पटरी पर लाया जा सके. ताकि रेल सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. वहीं हादसा कैसे हुआ. जांच के आदेश दे दिए गये हैं. जांच के बाद मामले में रेल से जुड़े आला अधिकारी को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी.