Vande Bharat Express: देश को कल मिलेगी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट
देश में एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को 5 नई सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
नई दिल्ली: देश में एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 जून को 5 नई सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. नई 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 5 नए मार्गों पर शुरू की जाएंगी. ये 5 वंदे भारत भोपाल- इंदौर, भोपाल- जबलपुर, पटना-रांची, बेंगलुरु-हुबली और गोवा-मुंबई के बीच चलेंगी. PAK On Modi US Visit: मोदी-बाइडन ने ऐसा क्या कहा- जो पाकिस्तान को लगी 'मिर्ची', वहां की मीडिया में मची खलबली.
भारतीय रेलवे के यात्रियों के यात्रा अनुभव को सुखद बनाने और यात्रा के समय को कम करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही दिन में पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. 27 जून यानी मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी एक जगह पर उपस्थित रहेंगे और बाकी जगहों के लिए वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
इन रूट्स पर चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेन
- भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- धारवाड़ बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वयं मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी एमपी को दो वंदेभारत ट्रेनों की सौगात देंगे. एक भोपाल से जबलपुर तो दूसरी भोपाल से इंदौर के चलाई जाएगी. मौजूदा समय में देश के विभिन्न राज्यों और यूटी में 18 वंदे भारत ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है. इन पांच नई वंदे भारत ट्रेनों के बाद यह संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी.