Diwali 2019: कालीपूजा और दिवाली पर कोलकाता में पांच हजार पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात, बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस (Photo Credits: IANS)

कोलकाता: कोलकाता शहर में रविवार को दिवाली और काली पूजा पर निगरानी के लिए करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि कोलकाता शहर में 20 त्वरित प्रतिक्रिया दल और 13 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (Heavy Radio Flying Squad) वैन लगायी जाएंगी.

वहीं निगरानी रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर 12 निगरानी टावर बनाये गए हैं. अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘हमने त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उपाय किये है. हम अधिक सतर्क हैं क्योंकि काली पूजा और दिवाली एक ही दिन पड़ रही हैो.’’

यह भी पढ़ें : Happy Diwali 2019 GIF Images: दीपावली के शुभ अवसर पर प्रियजनों को WhatsApp, Facebook के जरिए भेजें ये खूबसूरत Animated Stickers, Greetings और कहें हैप्पी दिवाली

उन्होंने कहा कि शहर में प्रमुख चौराहों पर और अधिक सीसीटीवी लगाये गए हैं और गश्त बढ़ायी जाएगी. वहीं शहर में सभी प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर जांच की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 10 एंबुलेंस और 15 ट्रामा..केयर एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं.