चेन्नई: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर तमिलनाडु राज्य सरकार ने पांच जिलों में लॉकडाउन करने का फैसला किया है. चेन्नई, मदुरई, तिरुवल्लुवर चेंगलपेट और कांचीपुरम में 30 जून तक लॉकडाउन लागू होगा. सरकार ने इन इलाकों में बंद की रियायतों में कटौती की है और कहा है कि पूरी तरह से बंद लागू किया जाएगा. 12 दिन की अवधि के दौरान, प्रतिबंधों के साथ केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी जाएगी. यह लॉकडाउन 19 से 30 जून तक लागू रहेगा और दोनों रविवार (21 और 28 जून) को पूर्ण बंद लागू किया जाएगा, जिनमें कोई भी छूट नहीं दी जाएगी.
जिला कलेक्टरों ने कहा, केवल कुछ आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी. छूट की सूची में मेडिकल स्टोर, दूध वितरण, एम्बुलेंस सेवाएं और अंतिम संस्कार शामिल हैं. अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां पूरे दिन प्रतिबंधित रहेंगी. बता दें कि तमिलनाडु उन राज्यों में से एक है, जो कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित हुए हैं. यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में 5 जुलाई से हर रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, रात के कर्फ्यू का समय भी बदला.
कुछ आवश्यक सेवाओं को छूट-
Tamil Nadu: Madurai District Collector issues an order for complete lockdown from June 27 to 6 AM of June 29 in the district; milk delivery, hospitals, pharmacies and other emergency services to be allowed.
— ANI (@ANI) June 27, 2020
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 3,713 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,335 तक पहुंच गई है. इनमें से 33,213 मामलें सक्रिय हैं. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 1,025 की जान जा चुकी है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकॉर्डतेजी से बढती जा रही है. देश में कोरोना के मामले पांच लाख पार कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे बड़ा उछाल देखा गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,552 नए केस सामने आए.