Atiq-Ashraf Murder Case: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में पांच पुलिसर्मी सस्पेंड
UP Police (Photo: PTI)

प्रयाग, 19 अप्रैल: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में थाना प्रभारी शाहगंज अश्विनी कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. जांच में प्रथम ²ष्टया लापरवाही बरती जाने का मामला पाया गया है. इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने सूचना दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतीक और अशरफ हत्या मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह, एक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया. यह भी पढ़ें: Atiq-Ashraf Murder Case: महाराष्ट्र के बीड में पोस्टर लगाकर अतीक-अशरफ को बताया शहीद, 3 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है. गौरतलब हो कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन्हे पुलिस द्वारा चिकित्सा परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परिसर में लाया जा रहा था.