मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, शहडोल में मिट्टी के टीले के नीचे दबकर 5 मजदूरों की मौत, 3 घायल
शहडोल जिले के बेओहारी (Beohari) इलाके में मिट्टी के एक टीले के गिरने से पांच लोगों की जान चली गई और कम से कम तीन अन्य घायल हो गए. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol) में शनिवार को एक खदान में दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में कम से कम पांच मजदूरों की जान चली गई है. जबकि तीन मजदूर जख्मी हुए है. बताया जा रहा है कि पपरेड़ी गांव में हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मजदूरों को मलबे से निकाला.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शहडोल जिले के बेओहारी (Beohari) इलाके में मिट्टी के एक टीले के गिरने से पांच लोगों की जान चली गई और कम से कम तीन अन्य घायल हो गए. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. अभी मलबे को हटाया जा रहा है. हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया हैं. फिलहाल हादसे की पीछे का कारण पता नहीं चल सका है. मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री ने दो कोयला खदानों का ऑनलाइन शुभारंभ किया
उल्लेखनीय है कि बीते 2 जून को तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में राज्य सरकार की सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) की एक कोयला खदान में धमाका होने से चार मजदूरों की मौत हो गई. तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ, जब एक निजी ठेकेदार द्वारा रखे गए मजदूरों का समूह खदान के बड़े पत्थरों को तोड़ने के लिए विस्फोटक लगा रहा था, तभी अचानक विस्फोट हुआ. जिसकी चपेट में सभी मजदूर आ गए.