पटना: बिहार के मधुबनी जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में पांच बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. ये बच्चियां गांव के एक तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गईं. खबर के मुताबिक, एक सहेली को बचाने के क्रम में एक के बाद एक डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई.
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से सभी शवों को उक्त तालाब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों में तीन सगी बहनें थीं.
जानकारी के मुताबिक बेला नवाटोली गांव में स्कूल से आने के बाद पांच बच्च्यिां खाना खाकर भैंस चराने निकल गईं. कुछ देर बाद भैसें तो घर लौट आईं परंतु बच्च्यिां नहीं लौटीं. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर गांव के लोगों ने बच्चियों की खोज प्रारंभ की. इसी क्रम में गांव के ही एक तालाब के समीप एक बच्ची का कपड़ा पाया गया.
पुलिस के मुताबिक मृतकों में कमलेश कुमार सिंह की तीन पुत्रियां कंचन कुमारी (12), काजल कुमारी (9), गौरी कुमारी (7), सिंह की भांजी शिवानी कुमारी (12) और रंजीत सिंह की पुत्री रूपा कुमारी (9) शामिल हैं.
सभी मृतकों के परिजनों को सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. घटना के बाद से गांव में मातम है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.