महाराष्ट्र: नंदुरबार के खामचौंदर गांव के पास खाई में गिरी बस, दुर्घटना में 5 की मौत; लगभग 35 यात्री घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार के खामचौंदर गांव के पास एक बस के सवारियों से भरी बस खाई में पलट गयी. खाई में सवारी बस के गिरने के कारण मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस आगे घटना स्थल पर मामले का जायजा लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है.

बस (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र, 21 अक्टूबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार के खामचौंदर (Khamchoundar) गांव के पास सवारियों से भरी बस खाई (Gorge) में पलट गयी. बस में तक़रीबन 40 से अधिक यात्री सवार थे. खाई में सवारी बस गिरने के कारण मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में लगभग 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है. बचाव राहत का कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नंदुरबार एसपी महेंद्र पंडित (Mahendra Pandit) ने कहा कि, "घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बचाव अभियान चल रहा है. खाई में बस के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं." पुलिस आगे घटना स्थल पर मामले का जायजा लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है. बता दें कि महाराष्ट्र में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जारी है, ऐसे में इन दिनों बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण चिकित्सकों के लिए समस्या बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: Accident in Kalaburagi: कर्नाटक के कलबुर्गी में भीषण सड़क हादसा, गर्भवती महिला समेत 7 लोगों की मौत

बीते दिन राज्य में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,151 नए मामले सामनें आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16,09,516 हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण से 213 लोगों की मौत हो गई है.

Share Now

\