Mumbai Rains: मुंबई समेत आस-पास के इलाकों में पिछले तीन दिन से तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है. इस बीच समुद्र में हाई टाइड आने की वजह से समुद्र के पास रहने वाले लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार एक से दो दिन आगे भी मुंबई में बारिश हो सकता है. मुंबई में पिछले तीन से हो रही भारी बारिश के चलते कोलाबा इलाके में रहने वाले मछुआरों (Fishermen) की चिंता बढ़ा दी है और वे मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगाईं है.
मुंबई के कोलाबा (Colaba) इलाके रहने वाले मछुवारों को डर है कि मुंबई में पिछले 3 दिन से रही बारिश यदि इसी तरफ से होती रही तो बारिश का पानी उनके घरों में घुस जाएगा. जो उनके लिए परेशानी का सबब हो सकता है. इलसिए वे चाहते है कि स्थानीय प्रशासन (Local Aministration) उनकी मदद करे. क्योंकि वे निचले इलाके में रहते हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के बीच हाई टाइड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Maharashtra: Fishermen living in Mumbai's Colaba seek help from local administration fearing waterlogging in their houses due to incessant rainfall. A local says,"From past 3 days it's raining heavily. We're scared for our safety, we live in low lying areas. Admin should help us" pic.twitter.com/mDBcrKOolk
— ANI (@ANI) July 5, 2020
बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही ठाणे, नवी मुंबई, पालघर इलाकों में शुक्रवार से तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मुंबई के हिंदी माता, वर्ली, प्रभादेवी, मलाड, आदि इलाकों में जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है.