Modi Cabinet Meeting: मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) के विस्तार और फेरबदल के बाद बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार शाम को मोदी सरकार की नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई, यह बैठक वर्चुअल तरीके से हुई. इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी होनी है. बुधवार को हुए मंत्रीमंडल विस्तार के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है. माना जा रहा है कि बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं. ट्विटर से विवाद पर बोले नए IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव- जो भी भारत में रहता है, उसे कानून मानना पड़ेगा.
बता दें कि मोदी कैबिनेट में बुधवार को कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, कई नेताओं को प्रमोट किया गया तो कई बड़े मंत्रियों की छुट्टी भी हुई. राष्ट्रपति भवन में बुधवार को हुए कैबिनेट विस्तार में 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस मीटिंग में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और डीआर को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से डीए, डीआर को रोक दिया गया था. कर्मचारियों को इसका इंतजार है.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार शाम को संपन्न हो गया है. इसमें 36 नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू समेत 7 पूर्व राज्य मंत्रियों का कैबिनेट स्तर पर प्रमोशन किया गया है. वहीं रविशंकर प्रसाद, रमेश पोखरियाल, प्रकाश जावड़ेकर जैसे बड़े नेताओं की छुट्टी हुई.
कैबिनेट विस्तार के बाद कई मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया. इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन, अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण के साथ खेल मंत्रालय, अश्विनी वैष्णव को रेल और सूचना-प्रौद्योगिकी, हरदीप पुरी को पेट्रोलियम, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री और किरेन रिजीजू को नया कानून मंत्री बनाया गया है.