दिल्ली: नरेला में PVS सोल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, आसपास की इमारतों को कराया गया खाली
बाहरी दिल्ली के डीएसआईडीसी नरेला में गुरुवार को एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. पुलिस ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. आग की लपटों को बुझाने के लिए कुल 10 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. हमारी टीम तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर: बाहरी दिल्ली के डीएसआईडीसी नरेला में गुरुवार को एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. पुलिस (Police) ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. आग की लपटों को बुझाने के लिए कुल 10 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे.
मल्टीस्टोरी बिल्डिंग (Multistory Building) से निकलने वाले काले धुएं को दूर से देखा जा सकता है. इस फैक्ट्री में पीवीसी तलवों का निर्माण किया जाता है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है.
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, अग्निशमन विभाग को सुबह 10.57 बजे फोन पर आग की सूचना मिली. हमारी टीम तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Tags
संबंधित खबरें
Delhi: 2005 में दीपावली के दो दिन पहले दिल्लीवासियों ने देखा था सबसे खौफनाक मंजर, 60 से अधिक लोगों ने गंवाई थी जान
Delhi Fire Breaks: दीपावली पर गाजियाबाद में लगी 48 जगहों पर आग, फायर सर्विस की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी
Delhi Fire Update: दिल्ली में दिवाली के मौके पर दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा, रात 12 बजे तक 269 और सुबह 6 बजे तक करीब 400 फायर कॉल्स आए
Delhi Brahmaputra Apartment Fire: दिल्ली के VVIP इलाके में हड़कंप! ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई सांसदों का है आवास
\