ग्वालियर में पेंट दुकान में आग में लगी आग, 5 की मौत और 3 की हालत नाजुक

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक वार्निश-पेंट की दुकान में लगी आग ने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पेंट की दुकान में आग लगी थी, जिसके बाद यह ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई. इस अग्निकांड में पांच लोगों की मौत हुई है और तीन की हालत गंभीर है.

Close
Search

ग्वालियर में पेंट दुकान में आग में लगी आग, 5 की मौत और 3 की हालत नाजुक

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक वार्निश-पेंट की दुकान में लगी आग ने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पेंट की दुकान में आग लगी थी, जिसके बाद यह ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई. इस अग्निकांड में पांच लोगों की मौत हुई है और तीन की हालत गंभीर है.

देश Laxmi Pandey|
ग्वालियर में पेंट दुकान में आग में लगी आग, 5 की मौत और 3 की हालत नाजुक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ग्वालियर, 18 मई: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक वार्निश-पेंट की दुकान में लगी आग ने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगंज थाने के रोशनीघर क्षेत्र में स्थित वार्निश-पेंट की दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई और उसने कुछ ही देर में विकराल रूप लेते हुए ऊपरी मंजिल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य किया.

ग्वालियर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह ने आईएएनएस को बताया कि जिस इमारत में आग लगी है, वह हरिओम मंगल की है. इस इमारत के निचले हिस्से में रानू पेंट और दुर्गा पेंट नाम की दुकान है और ऊपर की मंजिल पर परिवार रहता है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, दिवाली के मौके पर पटाखा की दुकान में आग लगने से तीन की मौत

पेंट की दुकान में आग लगी थी, जिसके बाद यह ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई. इस अग्निकांड में पांच लोगों की मौत हुई है और तीन की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. पेंट ने इस आग को और तेजी से भड़का दिया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel