ग्रेटर नोएडाः चलती कार में लगी आग, इंजीनियर की जलकर मौत
राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कार चला रहे इंजीनियर की जलकर मौत हो गई.
राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कार चला रहे इंजीनियर (Engineer) की जलकर मौत हो गई. दरअसल सुबह करीब 5:30 बजे डीपीएस सोसाइटी के पास एक कार में आग लग गई. यह आग इतनी भयावह थी कार चालाक इसमें बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के बाद मृतक इंजिनियर के शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले के जांच कर रही है.
प्राथमिक जांच में यह समझा जा रहा था कि आग किसी खाली गाड़ी में लगी है, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि कार में कोई बैठा भी है. कार में व्यक्ति की मौजूदगी के बाद इसे जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन कार में बैठे शख्स को नहीं बचाया जा सका. गाड़ी से मिले दस्तावेज से मृतक की पहचान पवन नाम के शख्स के रूप में हुई है, जो मूलतः अंबा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है.
मृतक युवक वह नोएडा की ब्रिज ग्लोबल कंपनी में काम करता था. पवन नाईट शिफ्ट करके सुबह के समय घर पहुंचता था. आज सुबह भी पवन ऑफिस से घर ही जा रहा था तभी सोसाइटी से लगभग आधा किलोमीटर दूर उसकी कार में आग लग गई जिसमें उसकी मौत हो गई थी.