नोएडा के सेक्टर 12 में लगी भीषण आग. आग मेट्रो नामक अस्पताल में यह आग लगी है. खबरों के मुताबिक अस्पताल में कई मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तकरीबन 5 से 7 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. फिलहाल अस्पताल के चारो तरफ धुंआ-धुआं है. वहीं मरीजों को रेस्क्यू करने का काम भी शुरू हो गया है. खबरों के मुताबिक अब तक 20 से 30 मरीजों को निकाल लिया गया है.
वहीं अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है. खबरों के मुताबिक लोग अस्पताल से कूद कर भाग रहे हैं. कई लोगों को शीशा तोड़ कर बाहर निकाला जा रहा है.
A fire breaks out in Metro Hospital in Noida's sector-12. Fire tenders rushed to the spot. pic.twitter.com/0foZLLHN3W
— ANI UP (@ANINewsUP) February 7, 2019
फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन कारणों से मेट्रो अस्पताल में आग लगी है. वहीं कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन आग पर काबू पाने के बाद ही सामने आएगा. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीजों को सेक्टर 11 स्थित मेट्रो अस्पताल के दूसरे भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है. इस संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा.