दिल्ली: मायापुरी में एक मास्क निर्माण यूनिट में आग, एक व्यक्ति की मौत; दो की बचाई गई जान

दिल्ली में शनिवार अल सुबह मास्क बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. आग मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में 3.45 बजे के करीब सुबह के वक्त लगी थी.

आग I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 26 दिसंबर: दिल्ली में शनिवार अल सुबह मास्क (Mask) बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "अग्निशमन विभाग (Fire Department) को अल सुबह करीब 3.54 बजे फोन आया. दमकल की छह गाड़ियों को फौरन घटनास्थल के लिए रवाना किया गया."

मास्क निर्माण कारखाने में तीसरी मंजिल पर रखी मशीनों और कच्चे माल ने आग पकड़ ली थी. डीएफएस कर्मचारियों द्वारा बचाए गए तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां जुगल किशोर ने दम तोड़ दिया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: Fire Breaks Out in Delhi’s Mayapuri: दिल्ली में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत, 2 लोगों को बचाया गया

रिपोर्ट के मुताबिक आग मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में 3.45 बजे के करीब सुबह के वक्त लगी थी. आग की लपटे कारखाने के तीसरी मंजिल से उठती हुई दिखाई दी थी.

Share Now

\