Fire Incident in Delhi: दक्षिण दिल्ली के आईएनए बाजार में एक रेस्तरां में सोमवार तड़के आग लगने से छह लोग झुलस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटों ने पास में स्थित फास्ट फूड की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. अधिकारियों के मुताबिक, आईएनए मेट्रो स्टेशन के गेट नवंबर दो के पास दुकान संख्या 211 में स्थित ‘केरला रेस्तरां’ में आग लगने की सूचना तड़के तीन बजकर 18 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अधिकारियों के अनुसार, आग से रेस्तरां के अंदर सो रहे छह कर्मचारी झुलस गए.
दक्षिण दिल्ली के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
Delhi : 6 hurt in fire incident
A major fire broke out in Kerala Restaurant and in two shops near INA Metro Station gate no2,
A total of 7 fire tenders were rushed to the site
Fire broke out at 3 am
All the injured were taken to AIIMS and Safdarjung Hospital, they all are… pic.twitter.com/Ttma8LsPsb
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) July 29, 2024
उन्होंने बताया कि रेस्तरां के पास दुकान संख्या 213 और 214 में स्थित फास्ट फूड की दो दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं. अधिकारियों के मुताबिक, दो घायलों-सुनील (46) और अश्की नेपाली (26) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है, जबकि चार अन्य-अरुण (18), शिवा (26), शिव कुमार (24) और गिरीश (42) का सफदरजंग अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. ये कर्मचारी 20 से 70 फीसदी तक झुलस गए हैं. रेस्तरां में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है और घटना की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)