चंडीगढ़ के सेक्टर 17 इलाके में स्थित IELTS इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

न्यू एजेंसी एनएन आई की की तरफ से किये गए इस ट्वीट के अनुसार यह आग चंडीगढ़ के सेक्टर 17 इलाके में स्थित के बिल्डिंग में लगी है. ट्वीट के साथ शेयर किए गए तस्वीर में देखा जा सकता है बिल्डिंग में आग लगने के बाद आग की लपते निकल रही हैं.

IELTS इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग (Photo Credits ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जहां लोग परेशान है और देश में 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं. ताकि यह महामारी दूसरे लोगों तक ना फैलने पाए. इस बीच चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 17 (Sector 17)  इलाके में स्थित IELTS इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग  में लगी आग लगने की खबर है. आग लगने के बाद इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को देने के साथ ही दमकल विभाग को दिया. जिसके बाद दमकल के 7 गाड़िया मौके वारदात पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने के काम में लगी हुई है.

न्यू एजेंसी एनएन आई की की तरफ से किये गए इस ट्वीट के अनुसार यह आग चंडीगढ़ के सेक्टर 17 इलाके में स्थित के बिल्डिंग में लगी है. ट्वीट के साथ शेयर किए गए तस्वीर में देखा जा सकता है बिल्डिंग में आग लगने के बाद आग की लपते निकल रही हैं. यह भी पढ़े: नवी मुंबई: नेरूल स्थित डीवाई पाटिल के पास लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

फिलहाल एजी कैसे लगी इसके बारे में अब तक खबर नहीं लग पाई हैं. बाकी आगे की जानकारी मिलने को लेकर इंतजार है.

Share Now

\