उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के जॉनसन गंज (Johnston Ganj) के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में एक दुकान में आग लग गई है. सुचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है और आग पर काबू पानें की कोशिश में जुटी है. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह आग कैसे लगी है. घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच चुकी है. फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझानें की कोशिश में जुटी हुई है.
इस बात का अनुमान नहीं लगा पाया गया है कि घटना में सामान का कितना नुकसान हुआ है. यह दुकान काफी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर है, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दुसरे किसी दुकानों को कोई छति नहीं पहुंची है, वहीं इस आग के कारण उचीं लपते भी उठती नजर आ रही हैं. अब तक यह भी नहीं पता चला है कि दुकान के अंदर कोई था या नहीं. इस आग के कारण आस पास में लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी.
Prayagraj: Fire breaks out at electronic market in Johnston Ganj. Police and fire tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. More details awaited. pic.twitter.com/Ra8Zo0HKXF
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2020
यह भी पढ़ें: एनएलसी इंडिया के संयंत्र में लगी आग में घायल आठ श्रमिकों में से दो की मौत, एक की हालत गंभीर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) अपना पैर लगातार पसरता जा रहा है. राज्य में कोविड-19 के कुल 4,926 मामले सामनें आए हैं जबकि प्रयागराज में कुल 24 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.