नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, देखें Video
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी ट्रेन में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी चंडीगढ़ कोचुवेली एक्सप्रेस में आग लग गई. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी ट्रेन (Train) में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी चंडीगढ़ कोचुवेली एक्सप्रेस (Chandigarh Kochuveli Express) के पीछे के पावर कार (Power Car) में आग लग गई. ताजा अपडेट के मुताबिक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया. इससे पहले सभी यात्रियों (Passengers) को सुरक्षित निकाल लिया गया था. बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब हुई.
ट्रेन में लगी भीषण आग को देख नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग इतनी भयंकर थी कि ट्रेन से काफी ऊंची लपटें उठ रही थीं. यह भी पढ़ें- दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने अपनी बाइक में लगा दी आग, देखें Video.
ANI का ट्वीट-
देखें वीडियो-
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, '12218 चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस के पीछे वाले इंजन में करीब एक बज कर 40 मिनट पर आग लग गई.' उन्होंने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफार्म संख्या आठ से रवाना हो रही थी.