नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया के प्रवेश पर लगाई गई कथित रोक पर सफाई दी है. मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा स्पष्ट किया कि उत्तरी ब्लॉक में मीडिया के व्यक्तियों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए मीडियाकर्मियों के लिए एक प्रक्रिया बनाई गई है.
एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को प्रवेश के लिए पहले से ही अपॉइंटमेंट लेना जरुरी है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा नॉर्थ ब्लॉक के अंदर कोई अन्य प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय से जारी एक स्पष्टीकरण में कहा गया था कि पीआईबी (Press Information Bureau) से मान्यता प्राप्त सहित सभी मीडियाकर्मियों को पहले से लिए गए अपॉइंटमेंट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक में प्रवेश पर और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
Ministry of Finance: Entry of media persons, including those holding PIB Accredited card, will be on the basis of prior appointment. No other restrictions have been imposed on their inside Ministry of Finance, North Block.
— ANI (@ANI) July 12, 2019
मीडिया संस्थानों ने गुरुवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के कार्यालय में पत्रकारों के प्रवेश पर लगी बंदिशें खत्म करने की मांग की. प्रेस एसोसिएशन, भारतीय प्रेस क्लब, भारतीय महिला प्रेस कोर, फॉरेन कॉरेस्पांडेंट क्लब ने सरकार के इस कदम को एकतरफा और अलोकतांत्रिक बताया है.
Clarification on media reports alleging that media persons have been banned from entering the Ministry of Finance, North Block. pic.twitter.com/T2muJ6NV0J
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) July 9, 2019
गौरतलब हो कि अब तक वित्त मंत्रालय के कार्यालय वाला नॉर्थ ब्लॉक सिर्फ बजट पेश होने से पहले दो महीने तक मीडिया की पहुंच से दूर रहता था लेकिन इस साल 5 जुलाई को 2019-20 वर्ष का बजट पेश होने के बाद भी बिना अपॉइंटमेंट के पत्रकारों को भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है.