वित्त मंत्रालय में मीडिया की एंट्री पर कोई पाबंदी नहीं, सरकार ने दी सफाई
वित्त मत्रांलय (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया के प्रवेश पर लगाई गई कथित रोक पर सफाई दी है. मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा स्पष्ट किया कि उत्तरी ब्लॉक में मीडिया के व्यक्तियों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए मीडियाकर्मियों के लिए एक प्रक्रिया बनाई गई है.

एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को प्रवेश के लिए पहले से ही अपॉइंटमेंट लेना जरुरी है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा नॉर्थ ब्लॉक के अंदर कोई अन्य प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय से जारी एक स्पष्टीकरण में कहा गया था कि पीआईबी (Press Information Bureau) से मान्यता प्राप्त सहित सभी मीडियाकर्मियों को पहले से लिए गए अपॉइंटमेंट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक में प्रवेश पर और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

मीडिया संस्थानों ने गुरुवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के कार्यालय में पत्रकारों के प्रवेश पर लगी बंदिशें खत्म करने की मांग की. प्रेस एसोसिएशन, भारतीय प्रेस क्लब, भारतीय महिला प्रेस कोर, फॉरेन कॉरेस्पांडेंट क्लब ने सरकार के इस कदम को एकतरफा और अलोकतांत्रिक बताया है.

गौरतलब हो कि अब तक वित्त मंत्रालय के कार्यालय वाला नॉर्थ ब्लॉक सिर्फ बजट पेश होने से पहले दो महीने तक मीडिया की पहुंच से दूर रहता था लेकिन इस साल 5 जुलाई को 2019-20 वर्ष का बजट पेश होने के बाद भी बिना अपॉइंटमेंट के पत्रकारों को भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है.