निर्मला सीतारमण का दावा पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था, बढ़ रहा निवेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को दावा किया कि आर्थिक सुधारों का असर देश की अर्थव्यवस्था (Economy) में दिखने लगा गई. इसके साथ ही निवेश में इजाफा हो रहा है. सीतारमण ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई कदम उठाए है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग क्षेत्र में समस्या आने पर केंद्र सरकार सुधार लाने के लिए जरुर हस्तक्षेप करेगी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की चिंता सभी को है. वह सिर्फ अपना काम कर रही है. प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, उठाए ये सवाल

इससे पहले देश के मुख्य आर्थिक सलाहकर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच लाख करोड़ डॉलर बनाने संबंधित रोडमैप की जानकारी साझा की. उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि भारत सरकार ने गैर-प्राथमिकता वाले उन क्षेत्रों में जिसमें प्रतिस्पर्धात्मक बाजार ने अपने पैर जमाए हैं, उनमें भी सरकार ने विनिवेश किया है.

यहां देखें पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस-

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार सुस्त पड़ रही अर्थव्यवस्था को पुन: गति देने के लिये व्यक्तिगत आयकर की दरों को तर्कसंगत बनाने समेत कुछ अन्य उपायों पर काम कर रही है. उन्होंने राजधानी में ‘‘एचटी लीडरशिप सम्मेलन’’ में कहा था कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये अगस्त और सितंबर में कई उपाय किये हैं. इसके अलावा सरकारी बैंकों ने सावधानी से समझौता न करते हुए उपभोग को बढ़ावा देने के लिये दूर-दराज के इलाकों में पिछले दो महीने में करीब पांच लाख करोड़ रुपये वितरित किए हैं.