भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के बाद छिंदवाड़ा से 9 बार के सासंद कमलनाथ (Kamal Nath) 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके चाहने वाले सिर्फ सियासी गलियारों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से करीब 1 साल पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी तारीफ की थी. सलमान ने कहा था कि मैं मुंबई में रहता हूं. यदि छिंदवाड़ा का मतदाता होता तो मेरा वोट कमलनाथ को जाता.
बता दें कि यह बता उन्होंने एक टीवी चैनल को एक साल पहले दिए गए इंटरव्यू में कहा था, ''मैं मुबंई (बांद्रा) Mumbai से आता हूं. मेरा संसदीय क्षेत्र बांद्रा है. ,मै सांसद प्रिय दत्त और विधायक बाबा सिद्दीकी को वोट देता हूँ. वे मेरे काफी अच्छा दोस्त है. वो यहां अच्छा काम कर रहे हैं.''हालांकि उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि , ''अगर मैं कहीं और रहता तो मैं ये नहीं देखता कि वो कौन सी पार्टी से हैं. मेरे लिए ऐसा इंसान हो जो मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए अच्छा काम करे. जैसे कि अगर मैं छिंदवाड़ा की बात करूं तो मैं कमलनाथ को वोट दूंगा. अगर मैं गोंदिया में हूं तो प्रफुल्ल पटेल को वोट दूंगा. ये मेरे दोस्त हैं.'यह भी पढ़े: 17 दिसंबर को कमलनाथ लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, विपक्ष के बड़े नेता होंगे शामिल, बीजेपी का ये दिग्गज भी कर सकता है शिरकत
सलमान खान ने यह भी कहा कि मैं देश के किसी हिस्से में रहूंगा तो मैं यही सोचूंगा कि कौन व्यक्ति है जो मेरे क्षेत्र का विकास कर सकता है और मैं उसे ही वोट दूंगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि अगर मैं अमेठी में रहुंगा तो मैं राहुल गांधी को वोट करुंगा. यह भी पढ़े: कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का CM? कल होगा फैसला, 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह
गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है. पार्टी के विधायकों ने कमलनाथ को अपना नेता चुना है. कमलनाथ 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.बता दें की राज्य में 230 विधान सभा सीटों में कांग्रेस पार्टी 114 सीटों पर जीत हासिल की है. जो उसे सरकार बानाने के लिए दो और सीटों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में बीएसपी और सपा और निर्दलीय अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने को लेकर दे रखा है.













QuickLY