चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक तरह से समर्थन करते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ समझौता करने वाले 10 लोगों की तुलना में ज्यादा मजबूत हैं. अभिनेता की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है जब विपक्षी दल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा गठबंधन करने के प्रयास में है.
विपक्षी दलों के गठबंधन की संभावना को लेकर सवाल पूछे जाने पर रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक आदमी के खिलाफ जब 10 लोग आते हैं तो मजबूत कौन है ? वे 10 लोग या वह व्यक्ति, जिसके खिलाफ वे गठबंधन कर रहे हैं. अगर 10 लोग एक व्यक्ति के खिलाफ जंग छेड़ेंगे तो कौन मजबूत है?’’ यह भी पढ़े: रजनीकांत ने महिलाओं को दी सलाह, कहा- #MeToo अभियान का गलत उपयोग करने से बचें
क्या भाजपा इतनी ‘‘खतरनाक’’ पार्टी है कि उसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की जरूरत है, इस बारे में सवाल पूछे जाने पर रजनीकांत ने सोमवार को कहा था अगर उन्हें (विपक्षी दल) यह लगता है तो हो सकता है कि उनके लिए वाकई यह सच हो उनसे पूछा गया कि क्या वह भाजपा के साथ समझौता करेंगे . इस पर उन्होंने कहा कि इस पर बाद में फैसला होगा.