Uttar Pradesh: होली पर महिला को रंग लगाने को लेकर हुआ झगड़ा, युवक की हत्या
चाकूबाजी ( photo credit : ians )

बलिया (उत्तर प्रदेश), 31 मार्च : बलिया जिले (Ballia District) के बांसडीह क्षेत्र में होली के दिन कथित तौर पर एक महिला को रंग लगाने को लेकर एक दलित युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टाडा (Vipin Tada) ने बुधवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के आंस चौरा गांव में मंगलवार को दुर्गेश पासवान (19) नामक युवक का खून से लथपथ शव मिला. उसकी पीठ और सीने पर चाकू से हमले के निशान थे. उन्होंने बताया कि दुर्गेश ने होली के दिन अपने गांव में ही रहने वाले रिश्तेदार करण की भाभी को रंग लगा दिया था.

इसे लेकर दुर्गेश और करण के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद रात में करण ने योजनाबद्ध तरीके से दुर्गेश को फोन कर बुलाया और चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को आंस चौरा गांव में एक ‘ट्यूबवेल’ के पास फेंक दिया.

उन्होंने बताया कि दुर्गेश के पिता कामेश्वर की शिकायत पर मंगलवार को बांसडीह रोड थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Ahmedabad: महिला ने पति पर एक साल तक सेक्स न करने और बेटी को जबरदस्ती बीयर पिलाने का लगाया आरोप

पुलिस ने इस मामले में करण और एक अन्य शख्स संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और दुर्गेश का मोबाइल फोन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपी रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. दुर्गेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.