सिंगापुर: एक यात्री विमान में रविवार को बम होने की सूचना मिलने के बाद सिंगापुर के दो लड़ाकू विमानों ने उसे एस्कॉर्ट कर लैंड करवाया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि विमान में बम होने की खबर झूठी थी. बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पुलिस को रविवार को एक सुरक्षा खतरे की सूचना मिली। उस समय फिलीपींस के सेबू से उड़ान भरने वाली स्कूट एयरलाइंस की फ्लाइट टीआर 385 में 144 यात्री सवार थे.
स्कूट सिंगापुर एयरलाइंस के स्वामित्व वाली कम लागत एयरलाइन है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक 13 वर्षीय किशोर यात्री ने कथित तौर पर झूठी खबर दी थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. स्कूट एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने द स्ट्रेट्स टाइम्स से कहा कि सभी 144 यात्री और चालक दल के छह सदस्य रविवार शाम को चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरे. यह भी पढ़े: सिंगापुर जा रहे विमान में टला बड़ा हादसा, इंजन से चिंगारी निकलने के बाद चैन्नई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
साल 2018 में स्कूट फ्लाइट में सफर कर रहे एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने मजाक में कहा था कि उसके बैग में बम है, जिसके बाद उस पर 4,500 डॉलर का जुर्माना लगया गया था.