
बदायूं, उत्तर प्रदेश: मिड डे मील को लेकर उत्तर प्रदेश में आएं दिन ऐसे वीडियो सामने आते है. जिसको देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही एक मामला बदायूं के अलीपुर टप्पा हवेली गांव से एक मामला सामने आया है. जहांपर गांव के प्रधान के पति जब स्कूल पहुंचे तो बच्चे खाना खा रहे थे.
इस दौरान उन्होंने फलों के वितरण को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा तो उन्होंने टालमटोल जवाब, इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई. इस दौरान प्रिंसिपल ने गांव के प्रधान के पति की पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर @WeUttarPradesh नाम हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:UP Mid Day Meal: यूपी में मिड डे मील की योजना की हालत खराब, बच्चों को पत्तल में दिया जा रहा है खाना, अयोध्या जिले का वीडियो आया सामने (Watch Video)
प्रिंसिपल और प्रधान के पति में मारपीट
बदायूं :-मिड डे मील में फल वितरण की पूछताछ करना पड़ा भारी, प्रधान पति से प्रधानाध्यापक ने की मारपीट।#बदायूं: सहसवान विकासखंड के अलीपुर टप्पा हवेली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मिड डे मील में फल वितरण को लेकर पूछताछ करना ग्राम प्रधान पति को महंगा पड़ गया।… pic.twitter.com/uq9LYmtFcW
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 15, 2025
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक़ बदायूं के सहसवान विकासखंड के अलीपुर टप्पा हवेली गांव में जब स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि छात्र खाना खा रहे है. लेकिन फल नहीं दिए गए. वे पूछते है कि फल क्यों नहीं बांटे गए तो प्रिंसिपल कहते है टीचर छुट्टी पर गए है. इसके बाद प्रधान के पति कहते है की राशन तो आप चला रहे है. तो प्रिंसिपल कहते है की मार्केट सुबह नहीं खुला हुआ था. इसके बाद प्रिंसिपल फोन लगाते है और आरोप लगाते है कि प्रधान के पति उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है. इसके बाद प्रिंसिपल कहते है की मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है. जबकि जान से मारने की धमकी भी नहीं दी गई थी. इसके बाद प्रधान के पति ने मोबाइल प्रिंसिपल से छीन लिया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. गांव के प्रधान के पति ने ये आरोप लगाया है.
घटना के बाद गांव में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है और इसको लेकर उन्होंने जांच की मांग की है. हालंकि इसको लेकर अब तक शिक्षा विभाग का कोई जवाब सामने नहीं आया है.