Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, ICMR ने जारी की COVID-19 टेस्ट सेंटरों की लिस्ट, आप भी देखें

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है, इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में मौजूद कोविड-19 टेस्ट सेंटर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. लक्षण आने पर लोग समय पर अपनी जांच करा सकें इसलिए आईसीएमआर ने 72 कोविड-19 टेस्ट सेंटरों की लिस्ट जारी की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

COVID-19 Testing Centres: कोरोना वायरस (Cornavirus) को हर हाल में हराना है और इसलिए पूरे देश में देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. भारत में लॉकडाउन (Lokdown In India) के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbresk) के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अब तक कोविड 19 (COVID-19)  के 2301 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 56 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए इस वायरस के तेजी से हो रहे प्रसार को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर भारत के सभी कोविड-19 टेस्ट सेंटरों (COVID-19 Test Centers) की एक लिस्ट जारी की है.

दरअसल, इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है, इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में मौजूद कोविड-19 टेस्ट सेंटर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए, ताकि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस से जुड़े किसी संदिग्ध लक्षण के नजर आते ही समय पर उसका टेस्ट कराया जा सके. देश के टेस्टिंग सेंटर जानने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग: राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों को दी सलाह, बढ़ाएं COVID-19 के टेस्ट की संख्या

गौरतलब है कि चिकित्सा कर्मचारी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए हैं. देश में स्थिति और न बिगड़ जाए इसलिए महामारी के इस दौर में अगर आपके भीतर सूखी खांसी, बुखार, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई समस्या नजर आती है तो उसे नजरअंदाज न करें और फौरन अपने इलाके में स्थित कोविड-19 टेस्ट सेंटर पर जाएं और अपनी जांच कराएं.

Share Now

\