Festival Special Trains: आज से पटरी पर दौड़ेगी कालका-शिमला टॉय ट्रेन, पटना-मुंबई ट्रेन सेवा भी शुरू, मुंबई लोकल में मिली महिलाओं को यात्रा की अनुमति- यहां जाने सब कुछ
कालका-शिमला टॉय ट्रेन ( Photo Credis: wikimedia commons)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने फेस्टीव सीजन में कई ट्रेनों को अनलॉक किया है. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ और दिल्‍ली से चलेंगी, ताकि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर यात्रियों की मांग को पूरा किया जा सके. भारतीय रेलवे के मुताबिक, ये ट्रेनें 30 नवंबर तक चलेंगी. इसके अलावा बुधवार से महिलाएं मुंबई लोकल में यात्रा कर सकेंगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि सभी महिला यात्रियों को बुधवार से मुंबई और उपनगरों में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. गोयल ने ट्विटर पर कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रेलवे महिलाओं को 21 अक्टूबर से सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच और शाम 7 बजे के बाद उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देगा.'

रेलवे ने फेस्टिवल सीजन के लिए 392 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से शुरू हो गई हैं. इन स्पेशल ट्रेन के अलावा कई अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन मध्य पूर्व रेलवे में चलेंगी, जो आज 21 अक्टूबर से चल रही हैं. Tejas Express: तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को करना होगा इन COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन.

महिलाएं आज से कर सकेंगी लोकल ट्रेन में यात्रा

  • सभी महिला यात्री 11 से 3 बजे और शाम 7 बजे से लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकती हैं.
  • 11 बजे से 3 बजे के बीच और शाम 7 बजे के बाद, क्यूआर कोड या पहचान पत्र के लिए कोई जांच नहीं होगी और केवल टिकटों की जांच की जाएगी.
  • यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
  • जरूरी सेवा से जुड़े यात्रियों को सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा.
  • बुधवार से चार लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेनें जोड़ी जाएंगी.

पटना-वास्को डी गामा: ट्रेन 02741/02742 को पटना जंक्शन और वास्को डी गामा के बीच 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलाया जाएगा. साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी जबकि यह पटना जंक्शन के लिए प्रत्येक बुधवार को वास्को डी गामा से रवाना होगी.

रेलवे 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक राजेंद्र नगर टर्मिनल और अजमेर के बीच एक त्योहार विशेष ट्रेन (02395/02396) चलाएगा.

पटना-मुंबई द्वि-साप्ताहिक ट्रेन: ट्रेन (03259/03260) पटना और मुंबई के बीच 21 अक्टूबर से शुरू होगी. यह प्रत्येक बुधवार और रविवार को पटना से रवाना होगी और वापसी की यात्रा के लिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी.

कालका-शिमला टॉय ट्रेन

सात महीने के अंतराल के बाद कालका-शिमला टॉय ट्रेन मंगलवार को वापस पटरी पर आने वाली थी. लेकिन एक तकनीकी गड़बड़ के कारण सेवा रद्द कर दी गई. यह ट्रेन कालका से दोपहर 12:10 बजे शुरू होगी और शाम 5:20 बजे शिमला पहुंचेगी. डाउन ट्रेन अगले दिन सुबह 10.40 बजे शिमला से रवाना होगी और शाम 4.10 बजे कालका पहुंचेगी.