Ferozepur Shocker: पंजाब के फिरोजपुर जिले में शादी की खुशियां गम में उस समय बदल गई. जब शादी के बाद दुल्हन की विदाई होने जा रही थी. उसी समय किसी ने फायर कर दिया. बंदूक की गोली दुल्हन के सिर से लगते हुए निकल गई. जिसके बाद वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई और हड़कंप मच गया. लोग कुछ समझ पाते की खून से लथपथ दुल्हन को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर दुल्हन का इलाज चल रहा है.
शादी समारोह फिरोजपुर के खाई खेमे गांव में थी. शादी के कार्यक्रम की आखिरी रस्म बची रह गई थी. जब दुल्हन का विदाई का समय आया तो किसी ने फायरिंग कर दिया. जिसकी गोली दुल्हन के माथे से छूते हुए निकल गई. फायरिग में दुल्हन बुरी तरह जख्मी हो गई. फिलहाल दुल्हन का पास के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: Noida: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, गोली लगने से एक युवक हुआ था घायल
जानें प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा:
फायरिंग को लेकर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारात तरनतारन से गांव खाईफेमीकी से सटे गांव हसन टुट आई थी. शादी की सभी रस्में पूरी हो गई थी. जिसके बाद लड़की वाले डोली विदाई की तैयारी कर रहे थे और दूसरी तरफ लोग डांस कर रहे थे. इसी बीच ने किसी ने डांस करते समय गोली चला दी, गोली पिस्तौल से निकल कर दुल्हन बलजिंदर कौर पुत्री बाज सिंह की तरफ हो गई और दुल्हन के सिर को छूती हुई गुजर गई. दरअसल पंजाब में डांस करते समय गोली चलाने का रिवाज बन गया है. इसी रिवाज के तहत लोग विदाई के समय डांस कर रहे थे और किसी ने गोली चली. जिसके बाद हड़कंप मच गया.
मामले में केस दर्ज:
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी सुखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे. मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग किसी और ने नहीं बल्कि लड़की के भाई ने ही फायरिंग की थी.