DDCA का ऐलान, अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया जिनका शनिवार को निधन हो गया था. इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा.
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (Feroz Shah Kotla Stadium) का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली (Arun Jaitley) के नाम पर रखने का फैसला किया जिनका शनिवार को निधन हो गया था. इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. हालांकि ग्राउंड का नाम फिरोज शाह कोटला के नाम से ही जाना जाएगा. इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा. इसमें एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर भी रखा जाएगा जिसकी पूर्व में घोषणा की गयी थी. डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, ‘‘वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया.’’
अरुण जेटली को स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है. उधर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से यमुना क्रीड़ा स्थल का नाम पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का अनुरोध किया. गंभीर ने 24 अगस्त को बैजल को पत्र लिखकर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले परिसर का नाम जेटली के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने यह पत्र उसी दिन लिखा था, जब एम्स में जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. यह भी पढ़ें- अरुण जेटली के अंतिम संस्कार की भीड़ का चोरों ने उठाया फायदा, बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन चोरी.
क्रिकेट से राजनीति के क्षेत्र में आये गंभीर इस कोशिश में लगे हुए हैं कि यमुना क्रीड़ा स्थल का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए भी हो. गंभीर ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में कहा, ‘‘मैं आपको इस प्रस्ताव के लिए यह पत्र लिख रहा हूं कि मेरे पूर्वी दिल्ली लोकसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित यमुना क्रीड़ा स्थल का नाम बदलकर प्रतिष्ठित वकील, हमारे महान नेता और पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरूण जेटली जी के नाम पर रखा जाए.’’ उन्होंने कहा कि यह जेटली के योगदान और उनकी ‘‘अविश्वसनीय’’ विरासत के प्रति श्रद्धांजलि और कृतज्ञता का भाव होगा.
भाषा इनपुट